logo

गरीब किसान के बेटे ने किया नाम रोशन |

अभिषेक कुमार सिंह/दुमका
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में नोनीहाट हाई स्कूल के छात्र सानू कुमार ओझा ने कुल अंक 500 मे 472 अंक 94.4% लाकर नोनीहाट हाई स्कूल टॉप किया है | वही दूसरे स्थान पर ऋषभ राज जो की 500 अंक मे 471 अंक 94.2%प्राप्त किए है | साथ ही तीसरे स्थान पर रियु कुमारी जो की 500 मे 467 अंक 93% अंक प्राप्त किऐ है | हाई स्कूल टॉपर सानू कुमार का सपना इंजीनियर बनने का है। बताते हैं कि मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं टॉप 10 में जगह बना पाऊंगा लेकिन टॉप करने की उम्मीद कम थी। सानू दुमका ज़िलें अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के पेटसार पंचायत के कोरडीहा ग्राम का रहने वाले हैं। पिता एक छोटे किसान हैं और पूरे घर की जिम्मेदारी उन्हीं पर है। सानू का कहना है कि मेरे रिजल्ट में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका और माता-पिता का बहुत सहयोग रहा है। स्कूल में जिस तरह से पढ़ाई होती है, उसके बाद सिर्फ रीविजन करने से आपको अच्छे अंक मिल सकते हैं। ग्रुप डिस्कशन भी इसमें काफी मददगार है। सानू ने बताया कि बचपन से गणित और विज्ञान में काफी रुचि थी लेकिन जब नोनीहाट हाई स्कूल पहुंचा तो शिक्षकों ने हमेशा कहा कि अच्छे नंबर लाने के लिए सभी विषयों पर बराबर ध्यान देना जरूरी है। इसके बाद मैंने सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत और अंग्रेजी पर भी खूब ध्यान दिया। शिक्षकों को गाइडेंस की वजह से ही अच्छे नंबर आए। सानू का कहना है कि उसकी ख्वाहिश इंजीनियर बनकर पिता के सपने को साकार करना है। वह अभी से ही इंजीनियरिंग की तैयारी में जुट गए हैं।

733
27999 views